रेलवे दे रहा है टिकट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट, इन लोगों को मिलेगा फायदा

भारतीय रेलवे दिन प्रति दिन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करता रहता है। अब रेलवे ने यात्रियों को एक नई सौगात दी है। दरअसल भारतीय रेलवे टिकट में बड़ी छूट दे रहा है। रेलवे द्वारा ये छूट 53 अलग-अलग कैटेगरीज के लोगों को दी जाएगी, जिन्हें टिकट बेहद सस्ते में मिलेगी। बता दें कि इस छूट का लाभ बुजुर्ग, युवा, छात्र और मेडिकल विशेषज्ञ उठा सकेंगे।

रेलवे दे रहा है

बुजुर्गों को मिलेगी 50 फीसदी तक की छूट

भारतीय रेलवे की ओर से बुजुर्ग यात्रियों को रेल टिकट में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है। पुरुष बुजुर्गों को दुरंतो एक्सप्रेस, शताब्दी और राजधानी में 40 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं महिला बुजुर्गों को रेलवे में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। ध्यान रहे कि इसके लिए आपकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

छात्रों को भी मिलेगी छूट

जनरल कैटेगरी के छात्रों को दूसरे और स्लीपर क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं पिछड़ी जाति के छात्रों को रेल टिकट 75 फीसदी सस्ते में मिल जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को रेल टिकट में 75 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्रों को दूसरी क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

मेडिकल विशेषज्ञों के लिए भी छूट

एलोपैथिक चिकित्सकों को भी भारतीय रेलवे टिकट सस्ते में देगा। चिकित्सकों को राजधानी, शताब्दी और जन शताब्दी की सभी क्लास में 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
LIVE TV