अखिलेश राज में 100 प्रतिशत बढ़ गये रेप के मामले

रेपलखनऊउत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 29 जुलाई को मां-बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कटघरे में है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है। इन सबके बीच राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक वर्ष में रेप की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।

राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल (2014 से 2015) में दुष्कर्म के मामलों में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश राज्य अपराध ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में उप्र में दुष्कर्म की 3,467 घटनाएं हुई थीं, जबकि 2015 में ये बढ़कर 9,075 हो गईं।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर गैंगरेप: ‘मेरी बेटी को ब्‍लीडिंग हो रही थी, डॉक्‍टर ने उसे किनारे बैठा दिया’

अपराध ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि आंकड़े इस बात की ओर संकेत करते हैं कि पिछले एक वर्ष के दौरान दुष्कर्म के मामलों में 100 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ आप यह भी कह सकते हैं कि अब लोग पुलिस के पास अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं, इसलिए गत वर्षो की अपेक्षा आंकड़ों में इजाफा हुआ है।

रेप के प्रयास में 30 प्रतिशत का इजाफा

अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास की घटनाओं में भी 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य अपराध ब्यूरो के आंकड़ों को लेकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा कि यह सही है कि राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पहले की अपेक्षा अब महिलाएं इस तरह के मामलों में पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने लगी हैं।

यह भी पढ़ें : RSS ने कराया सर्वे, अगर अभी हुए चुनाव तो हार जाएगी बीजेपी

यूपी में एक लाख लोगों पर 67 पुलिसवाले

यूपी में अपराधियों के हौसले इस लिए भी बुलंद हैं कि यहां पुलिस वालों की संख्‍या बेहद कम है और जो हैं उनमें से ज्‍यादातर आराम तलबी के शिकार हैं। यूपी में पुलिसवालों की संख्‍या ढाई लाख है। इस तरह से एक लाख आबादी पर अभी 67 पुलिस वाले हैं। इसमें से दो हजार वीआईपी की सुरक्षा में 5600 पुलिस वाले तैनात हैं। अगर यूएन की सिफारिश पर गौर किया जाए तो एक लाख की आबादी पर 222 पुलिसवाले होने चाहिए।

LIVE TV