रेपचेज के पहले मुकाबले में साक्षी मलिक जीती

रियो डि जनेरियो। क्‍वार्टर फाइनल में हार के बाद कांस्‍य की दौड़ के लिए रेपचेज मुकाबले में उतरी साक्षी मलिक ने अपना मुकाबला जीत लिया है। मंगोलिया की खिलाड़ी ओरखोन पूरेबदोर्ज को 12-3 से हराकर उन्‍होंने जीत हासिल की। पहला पीरियड 2-2 से बराबरी पर छूटा पर दूसरे पीरियड में साक्षी पूरी तरह से खेल में हावी दिखीं और उन्‍होंने मंगोलियाई खिलाड़ी को कई बार पटखनी देते हुए 10 अंक हासिल किए, जबकि इस दौरान पूरेबदोर्ज महज एक अंक हासिल कर सकीं।

रेपचेज

अब वह पदक से महज एक कदम दूर हैं। इसके लिए साक्षी का मुकाबला देर रात तकरीबन ढाई बजे किर्गिस्‍तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा से होगा। यदि वह इसे जीतती हैं तो उनको कांस्‍य पदक हासिल हो जाएगा।

फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 58 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्‍सा ले रहीं साक्षी को दरअसल क्वार्टर फाइनल में हराने वाली रूस की पहलवान कोबलोवा झोलोबोवा वालेरिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जिससे साक्षी को यह मौका मिला है। हालांकि साक्षी को कांस्य पदक हासिल करने के लिए दो मुकाबले जीतने जरूरी हैं। उसी कड़ी में उन्‍होंने पहला मुकाबला जीता है

इससे पहले क्‍वार्टर फाइनल में रूस की वेलेरिया कोबलोवा ने एकतरफा मुकाबले में साक्षी को 9-2 से हराया।

साक्षी पहले पीरियड में 1-0 से पीछे चल रहीं थीं। उन्हें इस पीरियड में एक चेतावनी भी मिली।

वहीं दूसरे पीरियड में 3-0 से पिछड़ने के बाद साक्षी ने दो अंक लेकर वापसी की, लेकिन रूस की खिलाड़ी ने तुरंत पांच अंक लेकर उनकी हार तय कर दी। इसके बाद रूसी पहलवान ने दो अंक और हासिल किए और भारतीय खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

उधर विनेश फोगट को भी अपने क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उन्‍हें चीन की सुन यनान ने 2-1 से हराया था। चीनी रेसलर के खिलाफ मुकाबले के दौरान विनेश घुटने में चोट भी खा बैठीं और उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।

इससे पहले साक्षी मलिक ने माल्‍दोवा की मारियाना इसानू को तकनीकी आधार पर हराकर क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बनाया था। दोनों रेसलर के बीच मुकाबला निर्धारित समय तक 5-5 की बराबरी पर रहा था, लेकिन चार अंक एक साथ लेने का फायदा साक्षी को मिला साक्षी ने अपने पहले मुकाबले में स्वीडन की मैलिन जोहन्ना मैटसन को 5-4 से हराकर प्रीक्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच का परिणाम टेक्निकल प्वाइंट्स के आधार पर दिया गया, जिसमें साक्षी ने बाजी मारी थी। जबकि विनेश फोगट ने अपने पहले मुकाबले में रोमानिया की की एमेलिया एलिना को 11-0 से हराया था।

LIVE TV