
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने बेबाक अंदाज और खुले दिल के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड के गलियारों में उनके और महानायक अमिताभ के किस्से सब जानते हैं। एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी पर कभी ज्यादा खुल के नहीं बोलतीं। लेकिन वह जो करती है खुलेआम करती है चोरी-छिपे नहीं।
रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। एक्ट्रेस की शादी के तुरंत बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई थी। उस हादसे के बाद उन्होंने आजतक दूसरी शादी नहीं की। फिर भी वह हमेशा अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं। सबके लिए यह बात एक पहेली जैसी है कि अखिर वह किसके नाम का सिंदूर भरती हैं।
बीते दिनों रेखा पर लिखी गई ऑटोबायोग्रफी लॉन्च हुई है। इस किताब में कई एसे राज से पर्दा उठा जिन्हें शायद ही कोई जानता हो। एक्ट्रेस पर लिखी ऑटोबायोग्रफी का नाम ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ है। इसे यासिर उस्मान ने लिखी है।
इस किताब में ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। इसमें बताया गया है कि रेखा को अपनी मांग में हमेशा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। लेकिन वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये किसी को नहीं पता।
किताब के मुताबिक, जब अमिताभ रेखा से दूर चले गए थे और विनोद मेहरा से उनकी शादी टूट गई थी तो वो बहुत अकेली हो गई थीं। उस दौरान रेखा संजय दत्त के साथ फिल्म ‘जमीन-आसमान’ की शूटिंग कर रही थीं।
उस दौरान रेखा और संजय दत्त काफी करीब आ गए थे। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों ने चोरी छिपे शादी कर ली थी। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को जैसे ही इस बात का पता चला था उन्हासेंने संजय की शादी रिचा शर्मा से करवा दी थी।
इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो रेखा ही बता सकती हैं। एक बार सिमि गरेवाल के शो में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि विनोद से उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। विनोद मेहरा उनके बहुत अच्छे शुभचिंतक थे।