रूस पर प्रतिबंध से खफा फिना के तीन अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

लुसाने (स्विट्जरलैंड)। अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) के तीन अधिकारियों ने रूस के तैराकों को रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध स्वरूप इस्तीफा दे दिया है। आयरलैंड की मीडिया ने इस बात का खुलासा किया है।

प्रतिबंधसमाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, जुलाई में फिना ने रूस के सात तैराकों को रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि इन खिलाड़ियों के नाम विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की रिपोर्ट में शामिल था।

हालांकि खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने रूस के खिलाड़ियों द्वारा दायर की गई अपील के बाद इस फैसले को बदल दिया था।

अधिकारियों ने अपने इस्तीफे में लिखा है, “डोपिंग रोधी मामलों के विशेषज्ञ और डीसीआरबी का सदस्य होने के वाबजूद फिना ने हमारी सलाह को नजरअंदाज किया। हमें रूस के खिलाड़ियों को इजाजत देने वाले फैसले की जानकारी ओलम्पिक खेलों के माध्यम से मिली। हमें यह जानकर निराशा है कि हमारी सिफारिशों को माना नहीं गया और इससे भी निराशाजनक यह है कि फिना के फैसले के बारे में मांगी गई जानकारी का हमें कोई लिखित जवाब नहीं दिया गया।”

प्रसारणकर्ता के मुताबिक, फिना की डोपिंग नियंत्रण समीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर एंड्रयू पाइप इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में शामिल हैं।

LIVE TV