रूस ने ईरान से किया सीरिया में हमला

रूस मास्को | रूस ने सीरिया के आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए पहली बार ईरानी हवाईअड्डे का इस्तेमाल किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मीडिया को यह जानकारी मंगलवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बमों से भरे हुए लंबी दूरी के रूसी बमवर्षक विमान टीयू-22एम3 और एसयू-34 ने ईरान के हमदन स्थित सीमावर्ती घरेलू हवाईअड्डे से उड़ान भरे और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नुसरा फ्रंट के आतंकी समूहों के अलेप्पो, दीर एज-जोर और इदलीब प्रांतों में स्थित ठिकानों पर हमला किया।”

रूस ने तैयार किए लड़ाकू विमान

एक बयान में कहा गया कि आतंकी ठिकानों के खिलाफ अभियान को कामयाब बनाने के लिए सीरिया के हमेमिम हवाईअड्डे पर एसयू-30 सीएम और एसयू-35 एस लड़ाकू विमानों को भी तैयार रखा गया है।

मंत्रालय ने कहा कि हथियार, गोला बारूद, ईंधन और लुब्रिकैंट के पांच बड़े गोदामों सहित तीन कमांड पोस्ट और कई प्रशिक्षण शिविर नष्ट कर दिए गए और काफी संख्या में आतंकवादी मारे गए।

LIVE TV