रूला देंगी तस्वीरें : पुलवामा में शहीद हुआ इकलौता बेटा, माता आज भी गोद में है सुलाती और पिता करते हैं आरती

पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही बस विस्फोटक से भरी कार से टकरा गयी। इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों में पंजाब के रोपड़ जिले के रहने वाले कुलविंदर सिंह भी शामिल थे। शहीद हुए कुलविंदर सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

कुलविंदर के शहीद होने के बाद बूढ़े माता-पिता के पास कोई भी नहीं बचा है। उनकी पूरी दुनिया उनका बेटा ही था जो अब इस दुनिया में नहीं है। दोनों के दिन की शुरुआत और अंत बेटे के साथ ही होता था लेकिन अब जब नहीं है फिर भी दोनों बेटे के होने का एहसास नहीं भूले हैं।

कुलविंदर के बिस्तर की चादर बदलने से लेकर अन्य कामों तक माता-पिता खुद को व्यस्त रखते हैं। रात में कुलविंदर की तस्वीर को प्रणाम करते हैं। इसके बाद मां बेटे को प्यार से सुलाती है और उसके बाद दोनों सोने जाते हैं। कभी-कभी मां कुलविंदर की तस्वीर को गोद में रखकर सुलाती है। उन्हें लगता है कि उनका बेटा उनकी गोद में सो रहा है। वहीं सुबह शाम कुलविंदर की आरती होती है। पिता कहते हैं कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

LIVE TV