
लखनऊ। अगर आपसे कोई पूछे कि बकरी खाने में क्या खाती है? तो आप बिना देर किए झट से कहेंगे, हरी-हरी घास या हरे पत्ते। लेकिन अगर कोई बकरी हरे चारे के बजाय गुलाबी-गुलाबी 2000 के नोट खाने लगे तो सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां कन्नौज के सिलुआपुर गांव में एक बकरी ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।
कन्नौज में रहने वाले किसान सर्वेश कुमार पटेल ने बकरियां पाली हुई हैं। सर्वेश ने घर बनवाने के लिए 66 हजार रुपए की रकम इकट्ठा की थी। ये सारे रुपए अपनी पेंट की जेब में रखकर और पेंट को खूंटी पर टांगकर सर्वेश नहाने चले गए। सारी रकम 2000 रुपए के नोटों में थी। नहाकर लौटे सर्वेश ने जो कुछ देखा, उसे देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें : दबंग ने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया, मुकदमा दर्ज
सर्वेश की एक बकरी अपने मुंह में कुछ चबा रही थी। सर्वेश ने जब पास जाकर देखा तो बकरी के मुंह में 2-2 हजार के नोट थे। सर्वेश ने अपने रुपए बचाने की कोशिश की, लेकिन वो टुकड़ों में बंटे 2 हजार के केवल दो ही नोट बचा पाए। यानी बकरी पूरे 66 हजार रुपए चट कर गई। बकरी के रुपए खाने की खबर जैसे ही फैली, पड़ोसियों से लेकर आस-पास के गांव के लोग भी नोट खाने वाली इस बकरी को देखने सर्वेश के घर पहुंचने लगे और देखते ही देखते उसके घर पर भारी भीड़ लग गई।
देखें वीडियो :
https://youtu.be/q07Gg_SlJys?t=4