रूड़की पुलिस के हाथ लगी सफलता, शातिर चोर गिरफ़्तार

रूड़की. रुड़की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है, जिनके पास से एक मोबाईल फोन समेत घटना में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया है। दोनों चोरों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया। पूछताछ में एक चोर का पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस के हाथ लगा है।

आपको बता दें, दो दिन पूर्व रुड़की के ढ़ंढ़ेरा निवासी सईद अहमद ने रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, कि जब वह ऑटो में बैठकर कही जा रहे थे, तभी बराबर में बैठे एक युवक ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें कुछ पैसे और एटीएम कार्ड था। पर्स में मौजूद एटीएम कार्ड पर उनका पिनकोड भी लिखा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि चोर ने उक्त एटीएम से विभिन्न जगह शॉपिंग की और पेट्रोल पम्प पर बाईक में पेट्रोल भी भरवाया।  इसके साथ ही 90 हजार की नगदी भी निकाली गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 हजार की नगदी, एटीएम कार्ड से लिया गया मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौरी गाँव के रहने वाले है, और एक आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है, जो कई बार जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया। 

LIVE TV