रिसर्च में हुआ खुलासा! गूगल प्ले स्टोर पर 40 से ज्यादा एप मौजूद हैं वायरस से जुड़े एप…
दुनिया का सर्च इंजन गूगल ने अपना गूगल प्ले स्टोर को लांच किया ।देखा जाये तो इस गूगल प्ले स्टोर में अत्यधिक एप्प हैं जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको गूगल प्ले स्टोर से सारी एप आसानी से मिल जाएगी।
बतादें की इस समय गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऐसे एप्स मौजूद हैं, जो कमाई के लिए यूजर्स को गलत तरह से विज्ञापन दिखते हैं। ESET की रिपोर्ट से 42 वायरस वाले एप्स की जानकारी मिली है, जो लंबे समय से चल रहे ऐडवेयर कैंपेन के साथ जुड़े थे। रिपोर्ट की मानें तो इन एप्स को 80 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया था।
आज का पंचांग, 26 अक्टूबर 2019, दिन- शनिवार
वहीँ विशेषज्ञों ने कहा है कि हमने इन वायरस वाले एप्स की जानकारी गूगल प्ले स्टोर की सिक्योरिटी टीम को दी है। साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाने को भी कहा है। वही दूसरी तरफ कुछ एप्स अब भी स्टोर पर मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा है कि ये एप्स यूजर्स की जानकारी लीक करते थे।
वायरस वाले एप्स यूजर्स के डिवाइस का डाटा कलेक्ट करते थे। इसके साथ ही एप्स के द्वारा डिवाइस रुटेड होने या ना होने की जानकारी भी हासिल की जाती थी। इन एप्स को डाटा कमांड और कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता था, जिससे यूजर्स को विज्ञापन दिखते थे। गौर करने वाली बात है कि एप्स को डिलीट करने के बाद भी यूजर्स को एड दिखाई देते थे।
वायरस वाले एप्स यूजर्स के फोन में एप की बजाय शॉर्टकट बना देते थे। यूजर्स विज्ञापनों से परेशान होकर एप्स के शॉर्टकट को ही डिलीट करते थे। वहीं, ये एप्स डिवाइस के बैकग्राउंड एक्टिव रहते थे और यूजर्स को इसकी जानकारी भी नहीं होती थी।
दरअसल गूगल ने इससे पहले भी अपने प्लेटफॉर्म से लाखों एप्स को हटाया है। वहीं, कंपनी अक्टूबर की शुरुआत में ही प्ले स्टोर से Feel Camera HD, Filter Photo Frame, Lens Flares, Magic Effect और QR Code Scanner जैसे एप्स को डिलीट किए ह