रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट , पिछले दो सालों में हजारों छात्रों ने छोड़ी आईआईटी की पढ़ाई…

पिछले दो सालो में हजारों छात्राओं ने आईआईटी की पढ़ाई छोड़ी हैं. रिसर्च में इसका खुलासा हुआ हैं. जिसमें सव्ही वर्ग के छात्र शामिल हैं. बतादें की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने में पिछले दो सालों में 2461 छात्रों ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ी हैं.

 

जहां इसमें 1290 छात्र सामान्य वर्ग और 1171 छात्र आरक्षित वर्ग के शामिल हैं. लेकिन आईआईटी में बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या एमटेक व पीएचडी प्रोग्राम की हैं. लेकिन देखा जाये तो नौकरी मिलने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ जाते हैं। वहीं आईआईएम में भी 161 छात्रों ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ी हैं.

शुमार बजाज ऑटो के चेयरमैन ने मोदी सरकार पर साधा निशाना , कहा – क्‍या स्वर्ग से गिरेगा विकास…

खबरों के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, देश के सभी 31 आईआईटी में पिछले दो सालों में 2461 छात्रों ने बीच में पढ़ाई छोड़ी हैं. देखा जाये तो इसमें आईआईटी में 371 छात्र एससी, 199 एसटी व 601 छात्र ओबीसी वर्ग के शामिल हैं. लेकिन इसके अलावा आईआईएम से 161 छात्रों ने बीच में पढ़ाई छोड़ी हैं. जहां इसमें 99 छात्र सामान्य वर्ग, 14 एससी, 21 एसटी व 27 ओबीसी वर्ग के शामिल हैं.

दरअसल इस बारे में अधिकारी का कहना हैं की बीच में पढ़ाई छोडने वाले छात्रों में बीटेक की बजाय एमटेक व पीएचडी प्रोग्राम की संख्या अधिक है। आईआईटी में एमटेक व पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेने के बाद सबसे अधिक छात्र सीट छोड़ते हैं।

वहीं दाखिला लेने के साथ ही उन्हें पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) में नौकरी मिल जाती है और उसके बाद वे बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसके अलावा पारिवारिक कारण, तनाव, पाठ्यक्रम को न समझ पाना या फिर किसी अन्य संस्थान में दाखिला मिलने के चलते भी बीच में ही पढ़ाई छोड़ जाते हैं।

 

LIVE TV