रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखने के लिए वास्तु के इन उपायों को ज़रुर पढ़ें
हम सभी यही सोचकर रिश्ते बनाते हैं कि हमें उस रिश्ते से हमेशा खुशी मिलेगी व हमारी हमारे साथी से हमेशा खूब बनेगी. हम कभी नहीं चाहते कि रिश्तों में कोई तनाव आए. लेकिन फिर भी समय के साथ रिश्तों में फीकापन आने लगता है. अगर आप अपने रिश्ते को हमेशा ही खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं, तो ये सरल उपाय अपनाएं, जो आपके रिश्तों में मिठास को बढ़ाएंगे…
- खिड़की के पास बिस्तर न लगाएं.
चुनाव के समय ड्यूटी पर था पीठासीन अधिकारी, अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत…
- बिस्तर कभी भी खिड़की से सटाकर न लगाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव होता है.
- अगर फिर भी ऐसा संभव न हो पाए तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों पर असर नहीं कर पाएगी.
- घर में रोज घी का दीपक जलाना चाहिए.
- दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो.
- दिशा का ध्यान अगर न रख पाएं तो दीपक के मध्य में बाती लगाना शुभ फल देने वाला है.
- प्रति शुक्रवार पांच मुखी दीपक शयनकक्ष में जलाएं.