मुंबई। अजय देवगन स्टारर बादशाहो के छह पोस्टर रिलीज़ किए जा चुके हैं। इस फिल्म के पहला टीज़र को आज लॉन्च कर दिया गया। टीज़र में अजय देवगन और इमरान हाशमी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म का टीज़र सलमान खान की ट्यूबलाइट के साथ अटैच किया जाएगा।
बादशाहो छह ठग की कहानी है जो 1975 की इमरजेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। फिल्म 1975 की इमरजेंसी के दौरान, इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच की जंग पर बनी है।
देखिए बादशाहो का पहला टीज़र: