रिलायंस जियो ने वेब, मोबाइल यूजर के लिए लांच किया एप, ऐसे मिलेगा फायदा

मुंबई। रिलायंस जियो ने वेब के साथ मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए अपना प्लेटफार्म जियोन्यूज लांच किया है, जो एंड्रायड एवं आईओएस यूजर के लिए होगा।

कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि इस प्लेटफार्म पर जियोएक्सप्रेस, जियोमैग्स और जियोन्यूजपेपर के साथ ही लाइव टीवी एक साथ लांच किया गया है।

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य महत्वपूर्ण समाचार सामग्री लाइव चैनल, मैगजीन, ब्लॉग एवं समाचार वेबसाइट की ही तरह तेज गति से परोसने का है।

बयान में कहा गया है, “उपयोगकर्ता अपनी रुचि के मुताबिक अपना होमपेज पर्सनलाइज (व्यक्तिगत) कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निग (एमएस) प्रौद्योगिकी से समेकित जियोन्यूज विभिन्न समाचार स्रोतों से हजारों खबरों को छांटकर महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक खबरें पेश करेगी।”

साईं बाबा ने एक मस्जिद को अपने रहने का स्थान बनाया, जानिए क्यों

कंपनी ने कहा कि सभी जियो यूजर के लिए जियोन्यूज एप के फीचर उपलब्ध होंगे। जो जियो के उपभोक्ता नहीं हैं, वे लाग इन करके इसकी सेवा ले सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

LIVE TV