रियो ओलम्पिक से एथलीटों के नाम वापस लेने पर चिंतित थोर्पे

रियो ओलम्पिकसिडनी: आस्ट्रेलिया के दिग्गज तैराक और पांच बार के ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता इयान थोर्पे ने जीका वायरस के खतरे के कारण आगामी रियो ओलम्पिक खेलों से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के प्रति चिंता जाहिर की है।

थोर्पे ने कहा कि वह जानते हैं कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद उत्तरी आयरलैंड के गोल्फ खिलाड़ी रोरी मेक्लिरॉय ने वायरस संक्रमण के खतरे के कारण आगामी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया।

समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ की रपट के अनुसार, थोर्पे ने कहा, “निश्चित तौर पर यह चिंता की बात है। यह यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा की चिंता की बात है। अगर आप अफ्रीका और थाईलैंड की यात्रा करते हैं, तो वहां के मुद्दों पर नजर डालते हैं और यह बात रियो के बारे में भी हो रही है।”

थोर्पे को विशेष रूप से महिला एथलीटों को लेकर चिंता हो रही है, जो इन ओलम्पिक खेलों के बाद गर्भधारण के बारे में सोच रही हैं।  दिग्गज तैराक ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस के खात्मे और इससे बचाव के लिए हर प्रकार के उपाय अपना रहे हैं।

LIVE TV