सेक्स ऑन द बीच पर मदहोश हुईं रिया सेन, कर बैंठी ‘कुछ’ करने की डिमांड
मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए अजीबोगरीब काम करते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी इनका ये दांव उल्टा भी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रिया सेन के साथ हुआ है. रिया ने सेक्स की मांग बेझिझक वेटर से की. इसके बाद रिया की किरकिरी हो गई.
यह भी पढ़ें; बच्चन परिवार में आई बंटवारे की नौबत, Big B ने बेटी के लिए खोल दिया दिल
रिया ने सेक्स की मांग…
रिया मुंबई के अंधेरी में स्थित एक ईटरी (रेस्टोरेंट) गई थीं. इस रेस्टोरेंट की एक ड्रिंक बहुत मशहूर है. इस कॉकटेल का नाम ‘सेक्स ऑन द बीच’ है, जिसे मेहमानों की रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है. हालांकि रिया को कॉकटेल नहीं पीना था बल्कि वह अंडे से बनी कोई डिश खाना चाह रही थीं. रेस्टोरेंट ने उन्हें एक डिश ‘एग्स ऑन द बीच’ ऑफर की.
रिया काफी थकी हुई थीं तो वह साथ बैठे पार्टनर के साथ मेन्यू पर बात करने लगीं. तभी वेटर ने रिया से ऑर्डर के लिए पूछा- तो इस पर रिया बोलीं, Could I have some SEX please. रिया को एहसास हुआ कि ये क्या बोल गईं तो उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा- Could I have some eggs please? उसके बाद रिया हंसने लगीं.
ऐसा पहली बार नहीं है कि रिया इस तरह की कंट्रोवर्सी में फंसी हैं. इससे पहले भी वह अपने बोल्ड सीन और एमएमएस से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
रिया सेन उस वक्त सेक्स स्कैंडल में घिर गई थीं, जब उनका एक MMS वायरल हो गया. इस MMS में रिया और अस्मित पटेल इंटीमेट हो रहे थें. दोनों का यह MMS उनकी फिल्म ‘सिलसिले’ की रिलीज़ से लीक हुआ था. दोनों ने फिल्म का हिस्सा बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन रिया और अस्मित को काफी बदनामी झेलनी पड़ी.
खबरों के मुताबिक, रिया ने शॉर्ट फिल्म ‘लोनली गर्ल’ में कायरा दत्त के साथ लेस्बियन सीन दिए हैं.