रिया ने कहा सुशांत को लगता था प्लेन में बैठने से डर, तो अंकिता ने दिया रिया को मुह तोड़ जवाब

मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार और उनके शुभचिंतक गहरे सदमे में हैं। हर कोई सुशांत की मौत की वजह जानना चाहता है। सुशांत केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई इस केस से जुड़े हर एक पहलू की जांच बहुत बारीकि से कर रही है। सुशांत की मौत के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती लगातार सवालों के घेरे में हैं।

हाल ही में रिया ने अपने एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर कई खुलासे किए हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत को ‘क्लस्ट्रोफोबिया’ था। रिया के मुताबिक सुशांत को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। लेकिन अब रिया के इस दावे पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिया को मुह तोड़ जवाब दिया है।

https://www.instagram.com/tv/CEYfZf_BuO3/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके जवाब में अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत प्लेन उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा कि, ‘क्या यही है क्लस्ट्रोफोबिया? तुम हमेशा से उड़ना चाहते थे और तुमने यह किया भी।’ अंकिता द्वारा शेयर किया गया सुशांत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे सुशांत के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं।

LIVE TV