राहुल ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना , सबसे महंगा इवेंट होगा हाउडी मोदी…

देश की केद्र सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर उठाए कदमों को लेकर शेयर बाज़ार में भी मंदी का दौर हैं.वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कड़ी आपत्ति जताई हैं.

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम को भी आड़े हाथों ले लिया और सरकार की ओर से 1.45 लाख करोड़ के राजस्व घाटे को ‘हाउडी मोदी’ से जोड़ दिया. राहुल ने लिखा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होने वाला है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि लेकिन कोई भी इवेंट इस सच्चाई को छुपा नहीं सकता है, जहां हाउडी मोदी जैसा कार्यक्रम भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर गया है.

हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, उत्तराखंड  पंचायत चुनाव का है पूरा मामला

एक तरफ राहुल गांधी ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन फैसलों को ऐतिहासिक करार दिया है. पीएम ने ट्वीट कर इन फैसलों के लिए वित्त मंत्री की तारीफ की.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जो ऐलान किए हैं, उनमें कॉरपोरेट टैक्स में छूट, कैपिटेल गेन के सरचार्ज में कटौती जैसे फैसले शामिल हैं. हालांकि, इन फैसलों के बाद सरकार के राजस्व घाटे पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. इसी पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी से पहले सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भी केंद्र सरकार के फैसलों को नाकाफी बताया था और इसे सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था. सीताराम येचुरी ने सरकार पर आरबीआई से 1.76 लाख करोड़ लेकर कॉरपोरेट को 1.46 लाख करोड़ देने का आरोप है.

LIVE TV