राहुल गांधी के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर यह अभद्र टिप्पणी कर गए सत्यपाल मलिक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बोले गए बयान पर घिरते हुए दिखाई देने लगे हैं. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कश्मीर पर एक बयान दिया था. जिसको लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है. सत्यपाल मलिक का कहना है कि राहुल गांधी को अभी भी राजनीतिक समझ नहीं है. उनके अंदर अभी भी बच्चा छुपा हुआ है. इस सब के साथ सत्यपाल मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी कश्मीर मुद्दों पर साफ कोई भी बात नहीं बोली है.
राज्यपाल ने कहा कि राहुल गांधी एक परिपक्व नेता की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब उनके नेता संसद में कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बता रहे थे तब राहुल को जिम्मेदार नेता की तरह उन्हें रोकना चाहिए था और खुद खड़े होकर बोलना चाहिए था कि कश्मीर पर कांग्रेस की राय वही है जो पूरे देश की है. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए.
आज का राशिफल, 29 अगस्त 2019, दिन- गुरूवार
बता दें कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत के खिलाफ शिकायत की है. इस शिकायत में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है, इसी पर उनपर निशाना साधा जा रहा है.
विवाद बढ़ने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार एक ट्वीट किया और लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर जो फैसला है वह भारत का आंतरिक मसला है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. राहुल ने लिखा कि कश्मीर में जो हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान प्रायोजित है.