राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, कहा- सिस्टम फेल है! आप लोग सारे काम छोड़ कर करें मदद
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4.5 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा वार किया। राहुल गांधी ने कोरोना संकट में ध्वस्त स्वास्थय व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा।
देश को करहाता देख कांग्रेस नेता ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि पूरा सिस्टम फेल हो चुका है जिसको ध्यान में रखते हुए हमें अपना सारे काम को छोड़कर देश की मदद के लिए आगे आना होगा। इसे लेकर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्यम लिखा कि, “सिस्टम फेल है इसलिए ये ‘जन की बात’ करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।” ट्वीट के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यही धर्म है।