राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमा पर 15 मई को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला
कांग्रेस पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के खिलाफ मानहानि का मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई महाराष्ट्र के भिवंडी की अदालत 15 मई को करेगी। गौरतलब है कि साल 2014 में ठाणे के भिवंडी में एक जनसंबोधन के दौरान राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का हाथ बताया था। वहीं राहुल के इस दावे को लेकर आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंते ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।
यदि बात करें मजिस्ट्रेट जेवी पालीवाल की तो उनके समक्ष बीते दिन सुनवाई के दौरान राहुल गांधी का पक्ष रखते हुए वकील नारायण अय्यर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कांग्रेस नेता यात्रा करने में असमर्थ हैं जिसे चलते उन्हें पेशी से छूट दी जाए। वहीं न्यायलय की ओर से राहुल गांधी को पेशी से छूट दे दी गई है। दूसरी ओर राजेश कुंते के वकील पीपी जयवंत ने साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों को अनुमति देने से संबंधित इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक याचिका का हवाला देते हुए स्थगन की मांग की।