राहुल गांधी का बड़ा बयान कहा, पाक- अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नही छोड़ते हैं । राहुल गांधी अपने द्धारा दिए गए बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था को लेकर आए दिन राहुल गांधी केंद्र सरकार पर अपना निशाना सधाते रहते हैं। शुक्रवार 16-10-2020 को पीएम मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, हमारी तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला।’ आपको बता दें, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( International Monetary Fund) द्धारा बनाए गए एक ग्राफ को साझा किया है। इस ग्राफ में भारत की जीडीपी 10.30 % की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।  

LIVE TV