राहुल गांधी का बड़ा आरोप, भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर BJP-RSS का कब्जा

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केन्द्र सरकार पर निशान साध रहे है उन्होने एक बार फिर ट्विटर पर ट्विट पर सरकार पर निशाना साधा है । उन्होने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भारत में BJP और RSS फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं और इसके माध्यम से फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं। यहीं नहीं राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में कहा है कि वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं।

अपने ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि भाजपा और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।

LIVE TV