राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद देश के खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित, इस लिस्ट में 32 खिलाड़ी शामिल

मेजर ध्यानचंद की वर्षगांठ पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे. सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इसमें रियो पैरालंपिक की पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होंगी। जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बजरंग को भी यह पुरस्कार पहले ही मिल चुका है.विश्व चैंपियनशिप के बाद वह खेल मंत्री किरेन रिजिजू से यह सम्मान ग्रहण करेंगे.
राष्ट्रीय खेल दिवस

सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेवानिवृत्त जज मुकंदकम शर्मा की अगुआई वाली 12 सदस्यीय कमेटी ने खेल रत्न के लिए दो, अर्जुन अवॉर्ड के लिए 19, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए छह, ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया था।

ये भी नहीं आएंगे समारोह में

बजरंग के अलावा अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, शूटर अंजुम मौदगिल, पैरा जेवलिन थ्रोअर सुंदर सिंह गुर्जर, शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुने गए उनके कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों भी समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे। इन सभी को बाद में खेल मंत्री पुरस्कार देंगे। ये सभी खिलाड़ी या तो तैयारियों में व्यस्त हैं या फिर टूर्नामेंटों में शिरकत कर रहे हैं।

गुरुवार को इन्हें मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

मोहम्मद अनस (एथलेटिक्स)
एस भास्करन (बॉडी बिल्डिंग)
सोनिया लाठर (बॉक्सिंग)
चिंगलेनसना सिंह (हॉकी)
अजय ठाकुर (कबड्डी)
गौरव गिल (मोटर स्पोर्ट्स)
प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)
हरमीत देसाई (टेबल टेनिस)
पूजा ढांडा (कुश्ती)
फुआद मिर्जा (घुड़सवारी)
गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल)
पूनम यादव (क्रिकेट)
स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स)
बी साई प्रणीत (बैडमिंटन)
सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड
विमल कुमार (बैडमिंटन)
संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)
LIVE TV