एक झटके में निकल गया जिनपिंग का भोकाल, सच्चाई जान कर दुनिया हैरान

राष्ट्रपति शी जिनपिंगबीजिंग। चीन में भले ही कोई अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ कुछ भी बोलने का साहस न रखता हो, लेकिन दबे स्वरों में उनके खिलाफ राजनैतिक माहौल तैयार हो रहा है। यहां एक चीनी टीवी चैनल पर चल रहे प्रोग्राम में राष्ट्रपति जिनपिंग को गद्दार करार दिया गया है। इस चैनल ने अपने सीरियल के एक छोटे से दृश्य में शी को ‘गद्दार’ के तौर पर दिखाया था। जिसके बाद इस चैनल पर कठिनाइयों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

बता दे यह दृश्य मंगलवार देर रात चाइना सेंट्रल टेलिविजन पर प्रसारित किया गया था। इस दृश्य में जो सूची दिखाई गई, उसमें शी जिनपिंग और अन्य वरिष्ठ चीनी नेताओं का नाम था। जिन्हें चीन के गद्दार नेताओं की सूची में शामिल किया गया था।

हालांकि यह दृश्य तीन सेकंड से भी कम समय का था। इसके बावजूद कई दर्शकों ने इन नामों को पहचान लिया और इसके स्क्रीनशॉट्ल और क्लिप्स ऑनलाइन अपलोड कर दिए। जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया। साथ ही चीनी सेंसर बोर्ड ने भी इस सीन को बैन कर दिया।

गौरतलब है कि, इस दृश्य के सभी विडियो को चीन की ऑनलाइन वेबसाइट्स से हटा लिया गया है। ब्लॉग्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी यह दृश्य हटाया जा चुका है। साथ ही सीरियल के निर्माताओं के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही राष्ट्रपति के तौर पर अपने पांच साल का पहला कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। साथ ही उनका दूसरी बार भी राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 19वें कांग्रेस अधिवेशन में उन्हें दूसरा कार्यकाल दिए जाने की उम्मीद है।

LIVE TV