राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, बोले- विदेशी युद्धों से दूर रहेगा अमेरिका

अमेरिका में नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। वहीं इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका कभी न खत्म होने वाले हास्यास्पद विदेशी युद्धों से दूर ही रहेगा। इसी के साथ यह भी कहा गया कि हम विदेशों में जंग लड़ रहे सैनिकों को भी वापस बुलाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम हर उस आतंकवादी को मार गिराएंगे जो की अमेरिका को धमकी देता है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि हम उन आतंकवादियों को मार गिराएंगे जो हमारे(अमेरिका के) नागरिकों के लिए खतरा है। इसी के साथ हम उन्हें अपने महान देश में घुसने भी न देंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि हम कभी न समाप्त होने वाले हास्यास्पद विदेशी युद्धों से दूर ही रहेंगे।

सैनिकों की वापसी अमेरिका में बड़ा चुनावी मुद्दा
ज्ञात हो कि अमेरिका में जॉर्ज बुश के राष्ट्रपति कार्यकाल के समय से ही जो सैनिक विदेशों में जंग लड़ रहे हैं उनकी वतन वापसी बड़ा मुद्दा है। डोनाल्ड ट्रंप जिस दौरान 2016 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे उस समय ही उन्होंने सैनिकों की वापसी के मुद्दे को ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के खिलाफ जमकर भुनाया था।

LIVE TV