राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार का समर्थन करेगी ‘आप’

राष्ट्रपति चुनावनई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन की घोषणा की है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने यहां कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है।”

समझौते का दांव फेल, चीन को भारत का दो टूक जवाब – दखल बर्दाश्त के बाहर

उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधियों ने केजरीवाल को फोन कर समर्थन की मांग की थी।

राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर दिल्ली के 67 विधायक, पंजाब के 20 विधायकों के अलावा चार सांसदों को मिलाकर 9,000 से ज्यादा है, जो कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट का एक प्रतिशत से भी कम है।

हरिद्वार से उन्नाव तक गंगा से न करें गंदी बात

संजय सिंह ने कहा कि आप मीरा कुमार का समर्थन करेगी, क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में देश में विपक्ष को बड़ी भूमिका निभानी है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV