इन 10 लोगों को मिली राष्ट्रगान पर बैठे रहने की छूट
नई दिल्ली : राष्ट्रगान बजने पर ना खड़े होने पर लोगों के साथ मारपीट और कानूनी कार्रवाई किए जाने की कई खबरें तो आपने सुनी होगी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान पर ना खड़े होने की कुछ विशेष लोगों को छूट मिल गई है. राष्ट्रगान पर ना खड़े होने की छूट की लिस्ट बढ़ा दी गई है और अब कुल 10 केटेगरी बना दी है. वह आराम से बैठ सकते हैं.
यह उन लोगों के लिए है जो सिनेमा हॉल में नेशनल एंथम पर ना खड़े हों तो चलेगा. इन 10 स्थितियों के लोगों ना खड़े होने की पूरी छूट होगी.
- जो लोग देख नहीं सकते हैं.
- जो सुन नहीं सकते हैं.
- ऑटिज्म के शिकार लोगों के लिए
- वे लोग जो चलने में असमर्थ हैं.
- वे लोग जिन्हें कभी कुष्ठ रोग हुआ हो.
- सीखने या समझने में जिन्हें तकलीफ होती हो.
- सेरिब्रल पाल्सी यानी दिमाग के उस हिस्से का काम न करना, जो शरीर में होने वाले हलचल को कंट्रोल करता है. इन लोगों को चलने फिरने से लेकर खाने, गटकने, उलटने, हर तरह के मूवमेंट में तकलीफ होती है.
- मल्टिपल स्क्लेरोसिस यानी ऐसी स्थिति जिसमें नसों, स्पाइनल कॉर्ड और दिमाग के सेल्स पर चढ़ा हुआ नेचुरल कवर उतर जाता है. जिससे शारीरिक और मानसिक तकलीफें हो जाती हैं.
- मस्कुलर डिस्ट्रोफी यानी मांसपेशियों का बहुत कमजोर होना. जिससे लोगों को चलने में तकलीफ होती है.
- पार्किन्संस डिजीज यानी नसों का काम करना बंद करना. जिसके चलते चलने फिरने ही नहीं, सोचने समझने की दिक्कत हो जाती हैं. इसके अलावा दिमागी तौर पर उलझन और डिप्रेशन भी हो सकता है.