माननीयों ने नहीं किया राष्ट्रगान का सम्मान, बढ़ते बवाल पर राज्यपाल ने छोड़ी ‘कुर्सी’

राष्ट्रगान का अपमानश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। विपक्षी दलों ने हंगामे के दौरान राष्ट्रगान का अपमान भी किया। विपक्षी पार्टियों ने सदन में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सत्ताधारी बीजेपी का आरोप है कि विधानसभा में राष्ट्रगान बजते समय भी विपक्षी पार्टियों ने अपना हंगामा जारी रखा। जो हमारे लोकतांत्रिक देश और संविधान की गरिमा का अपमान है।

राष्ट्रगान का अपमान 

भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने इस पर विपक्षियों को तो आड़े हाथों लिया ही साथ ही राज्यपाल पर भी राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस शर्मनाक हरकत के लिए उन्हे माफी मांगनी चाहिये।

विधायक ने कहा कि जिस समय सदन में राष्ट्रगान बज रहा था। तभी नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों दलों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामे के बीच राज्यपाल भी राष्ट्रगान के दौरान सदन से बाहर चले गए। यह हमारी लोकतांत्रिक परंपरा और राष्ट्रगान का बहुत बड़ा अपमान है।

खबरों के मुताबिक राज्यपाल के भाषण के बीच ही विपक्षियों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षियों का तमाशा बढ़ता देख राज्यपाल भी अपना भाषण बीच में ही छोड़कर सदन से बाहर चले गये।

राज्य के मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि विपक्षियों को लगता है जैसे सदन में नारे लगाना ही एक तरीका बच गया है। वहीं विधायक रविंद्र का कहना है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए विपक्षी दलों और राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए। ।

LIVE TV