राशिफल 25 सितंबर 2020: जानें कैसा रहेगा आपका दिन, क्या करना होगा उचित और किन चीज़ों से रहें सावधान

जानें क्या कहते हैं आपके तारे। क्या करना आपके लिए होगा शुभ, क्या न करें जिससे हानि से बचा जा सके। साथ ही जाने सुख- समृद्धि के लिए क्या करने होंगे उपाय।

मेष रशि
आपकी राशि का स्वामी है मंगल । इस राशि के जातकों के थोड़े प्रयास से ही काम पूरे होंगे। आपको प्रसन्नता रहेगी। साथ ही नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे।
गणेश जी की आराधना करें।

वृषभ राशि
आपकी राशि का स्वामी है शुक्र। इस राशि के विद्यार्थी अपना कार्य कुशलता से कर पाएंगे। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे । रोजगार में वृद्धि होगी। मन में नए विचार आएंगे विष्णु जी की आराधना करें।

मिथुन राशि
आपकी राशि का स्वामी है बुध। इस राशि के जातकों की यात्रा मनोरंजक रहेगी। धनार्जन होगा । शिव जी की आराधना करें।

कर्क राशि
आपकी राशि का स्वामी है चन्द्रमा। इस राशि के जातकों के उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको नए काम मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। काले तिल का दान करें।

यह भी पढ़ें : आज का सुविचार : चाणक्य नीति के अनुसार, माता-पिता को नहीं देना चाहिए अपने बच्चों का इस काम में साथ….

सिंह राशि
आपकी राशि का स्वामी है सूर्य। इस राशि के जातकों को स्थायी संपत्ति के सौदे लाभ दे सकते हैं। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा । वाणी पर नियंत्रण रखें । लाल वस्त्रों का दान करें।

कन्या राशि
आपकी राशि का स्वामी है बुध। इस राशि के जातक दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। सम्मान में कमी हो सकती है। अतिउत्साह में कोई निर्णय न लें। शिव चालीसा का पाठ करें।

तुला राशि
आपकी राशि का स्वामी है शुक्र। धन प्राप्ति सुगम होगी। इस राशि के जातक किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है।
गाय को रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि
आपकी राशि का स्वामी है मंगल। इस राशि के जातकों को शारीरिक हानि की आशंका है। दूसरों के बहकावे में न आएं। आपका कारोबार अच्छा चलेगा। हनुमान जी की आराधना करें।

धनु राशि
आपकी राशि का स्वामी है गुरु। इस राशि के जातकों को राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर राशि
आपकी राशि का स्वामी है शनि। इस राशि के जातकों के प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

कुम्भ राशि आपकी राशि का स्वामी है शनि। इस राशि के जातकों को मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा । व्यापारिक लाभ में वृद्धि होगी। आपकी आय में वृद्धि होगी। विष्णु जी की आराधना करें।

मीन राशि
आपकी राशि का स्वामी है गुरु। इस राशि के जातकों की व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। नए काम मिलेंगे। तेल का दान करें।

LIVE TV