राशन की दुकान पर प्रशासन की छापेमारी, 274 कट्टी राशन और 38 सौ लीटर केरोसिन बरामद

Report-आदर्श त्रिपाठी

हरदोई- हरदोई के एक थाना क्षेत्र में अचानक देर रात हुई राशन के कोठे पर छापेमारी के बाद राशन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है अचानक हुई छापेमारी में बड़ी संख्या में राशन और केरोसिन बरामद हुआ है पूरे मामले में जिला पूर्ति विभाग और प्रशासन अभी भी जांच कर रहा है और मजबूती से कुछ भी बोलने से बच रहा है।

रात के अंधेरे में लोगों की चहल कदमी और पुलिस की आमद हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के गांव विक्टोरिया गंज में है जहां जिला प्रशासन ने राशन के कोठे पर छापेमारी की है विक्टोरिया गंज के मजरा दौलतपुर में एसडीएम ने गुड्डू पुत्र मैकू व सुनील पुत्र जयपाल के घर देर रात छापा डाला जहां भारी मात्रा में राशन व केरोसिन बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों राशन की सरकारी दुकान सुरेश्वर राजकुमारी के नाम है।

यह दोनों राशन व गल्ला व कैरोसिन गुड्डू के घर चुपके से जमा करा देते थे और उसे महंगे दामों पर गुड्डू के द्वारा बिक्री कराया जाता था हालाकी सुरेश कोटेदार दबंग में बीजेपी कार्यकर्ता है उसको बचाया जा रहा है।

उसने एक दुकान विक्टोरिया गंज के प्रधान चंद्रकांत ने अपने नौकर सुरेश के नाम ले रखी है पूरे मामले में 40 बोरी चावल और 234 बोरी गेहूं की कट्टी और 3800 लीटर केरोसिन बरामद हुआ है यह बरामदगी गुड्डू के यहां से हुई है वैसे पूरे मामले में एडीएम संजय सिंह ने घटना की जानकारी तो जरूर दी है लेकिन जमीनी रूप से तथ्य खोलने में वह भी नाकाम रहे हैं।

महिला सशक्तीकरण को राज्यमंत्री ने विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया ये काम

सरकारें आम जनता के टैक्स से गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए कम कीमत पर राशन मुहैया कराती है लेकिन उस पर राशन माफियाओं का ग्रहण लगा हुआ है राशन माफिया ग्रामीण व शहरी इलाकों में कोटेदार के रूप में फन फैलाए बैठे हुए हैं और गरीबों के मुंह के निवाले को ब्लैक मार्केट में बेचकर धन कमा रहे हैं ऐसे ही एक काले कारोबारी के घर पर छापेमारी हुई है जहां मिट्टी के तेल के ड्रम भूसे के नीचे दबे हुए मिले हैं और बड़ी संख्या में और आज भी बरामद हुआ है।।

LIVE TV