राशन कम तोलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, विक्रेता ने सरकार पर लगा दिया आरोप

रिपोर्ट : नीरज सिंघल

सहरानपुरः सहारनपुर के सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव बहडेकी की मैं राशन डीलर के पुत्र की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में राशन डीलर का पुत्र साफ-साफ यह कहता नजर आ रहा है कि गरीबों और ग्रामीणों को मिलने वाला राशन उन्हें ऊपर से ही 5 किलो कम करके दिया जाता है ।

इसलिए आप सरकार से ही बात कीजिए। वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीण राशन वितरण को लेकर राशन डीलर के यहां हंगामा कर रहे हैं ।जिसके बाद तैश में आकर राशन डीलर सरकार पर राशन कम देने का आरोप मढ़ स्वयं को बचाने का प्रयास कर रहा है। मामला रविवार सुबह का है बताया जाता है गांव के ही राशन डीलर गांव में राशन वितरण कर रहे थे।

इसी बीच वहां पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने राशन डीलर पर प्रत्येक यूनिट पर 2 किलो कम राशन देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने राशन विक्रेता के खिलाफ जमकर हंगामा किया विक्रेता द्वारा स्वयं को बचाने का प्रयास करते हुए कम राशन देने का सरकार पर आरोप लगा दिया। वायरल वीडियो होने के बाद जहां राशन विक्रेता पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं तो वहीं खाद्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण प्रणाली में किए जा रहे धांधली साफ-साफ नजर आ रही है ।

शटर का ताला तोड़ा कर आधा दर्जन बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस को चकमा देकर फरार

यही आलम जनपद सहारनपुर के प्रत्येक गांव में नजर आता है बता दें कि राशन विक्रेता खुलेआम ग्रामीणों से कम राशन देने देने के साथ अभद्रता भी करते हैं जिसके चलते कई गांव में हंगामा हो चुका है ।

वहीं मामले को लेकर जनपद के आला अधिकारी जांच की बात कहकर चुप्पी साधे हैं मामले को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी सहारनपुर को की गई है वहीं, एसडीएम सदर का कहना है वायरल वीडियो की जांच के बाद राशन विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV