रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

रायबरेली भले ही कांग्रेस का गढ़ कहा जाता हो पर इस बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के किले को जरूर बीजेपी ने हिला दिया है । बहरहाल रायबरेली से सोनिया गांधी की एक बार फिर जीत हुई है, लेकर जिस तरह हर बार जीत की मरजिंग रहती थी.

उस पर बीजेपी ने जरूर नकेल कसने का काम किया है।  बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह  ने जहा सोनिया गांधी की जीत पर उनकी हार बताई वही सोनिया गांधी के प्रतिनिधि ने इस जीत के अंतर पर बीजेपी प्रत्याशी पर ही आरोप मढ़ दिया और कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी प्रत्यशी ने जमकर धनबल का प्रयोग किया जिससे जीत का अंतर कम हुआ है।

बीजेपी की जीत

दरअसर यूपी में सिर्फ एक ही सीट पर कांग्रेस की विजय हुई है वह सीट रायबरेली है। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी अमेठी से हार मिली ,वही सोनिया गांधी रायबरेली से जीती तो जरूर पर हर बार की तरह जो जीत का अंतर रहता था.

उसपर भारी कटौती हुई है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह सोनिया गांधी लगभग 3 लाख 74 हजार वोट से जीती थी वही तब बीजेपी के प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल को महज 1 लाख 73 हजार ही मत मिले थे.

लखनऊ के गोमतीनगर में आपसी रंजिश में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

अगर इस बार की बात की जाए तो कुल 9,54802 मत में कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी को 5,34918 मत मिले वही बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 3,67740 मत मिले । सोनिया गांधी की जीत 1,67178 मतों से हुई ।

इस जीत पर जब बीजेपी प्रत्याशी से बात की गई तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह प्रियंका वाड्रा प्रचार के दौरान कहती थी कि 5वी बार 5 लाख पार तो जरूर यह जीत उनके लिए हार के बराबर है और रहे भी क्यो न अगर रायबरेली में गठबंधन वॉक ओवर न देकर अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा होता तो जरूर रिजल्ट कुछ और ही होता।

 

बाइट– दिनेश प्रताप सिंह ( बीजेपी प्रत्याशी)

 

वी/ओ– वही जब जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा से मीडिया ने सवाल किया कि इस बार जीत का अंतर काम हुआ तो उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर ही आरोप मढ़ दिया और कहा कि जिस तरह इस बार के चुनाव में धनबल और बाहुबल के सहारे बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा है उस तरह कभी नही हुआ इसलिये जीत का ग्राफ कम हुआ है।

 

बाइट– किशोरी लाल शर्मा ( सांसद सोनिया गांधी प्रतिनिधि)

 

फाइनल वी/ओ-  आपको बता दे कि रायबरेली में इस बार सपा बसपा ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में नही उतारा था यही नही सपा बसपा के नेताओ ने खुलकर कांग्रेस का समर्थन भी किया था पर जिस तरह कांग्रेस का ग्राफ इस बार अपने ही गढ़ में गिरा है वह कांग्रेसियो व खास कर दिल्ली में बैठे नेताओ के लिए मंथन करने की जरूरत है।

LIVE TV