पीलीभीत में दिव्यांगो के लिए फर्जी यूडीआई कार्ड बनाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Report:- Ritik dwivedi/ Pilibhit

पीलीभीत में दिव्यांगो के लिए पंद्रह सौ रुपए लेकर फर्जी यू डी आई कार्ड बनाने वाले दो जालसाजों को एसडीएम और सीएमओ ने  गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार युवकों को थाना सदर कोतवाली पीलीभीत पुलिस को सौप दिया है और पूरे मामले की जांच की रही है।

जालसाज गिरफ्ता

आपको बतादे की  दिव्यांगो के लिए यू डी आई कार्ड को लेकर बड़ा फर्जीबाड़ा चलरहा है।इस कार्ड से दिव्यांगो को परिवहन निगम की बसों में किराया नही देना होता है।जिसके चलते लोग अधिक से अधिक इस सेवा का लाभ लेना चाहते  है।

इसी के चलते  कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने बाले ईश्वरी दयाल ने पंद्रह सौ रुपए  देकर यू डी आई कार्ड घर के नजदीक में रहने बाले सर्वेश की दुकान से बनबाया था।  योजना का लाभ लेने के लिए विकास भवन विकलांग ऑफिस गया जहाँ सत्यापन करने पर कार्ड नकली निकला।

सत्यापन करता ने तत्काल सी एम ओ को कार्ड फर्जी होने की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही सी एम ओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की योजना बनाई.

प्रयागराज में अनोखा योग आश्रम, 1992 से योग की शिक्षा लेने आते है सैकड़ों विदेशी पर्यटक

कार्ड धारक से 1500 रुपयों का लालच देकर एक और कार्ड बनबाने के लिए जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के पास वुलवाया। जहा पर सीएमओ सीमा अग्रवाल और एस डी एम वंदना त्रिवेदी पहले से ही मौजूद थी।

जैसे ही सर्वेश अपने एक और अन्य साथी को साथ लेकर पहुंच तो वहीँ पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।फ़िलहाल सीएम ओ ऑफिस के कर्मचारी इमरान ने सर्वेश सहित 3 लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर में तहरीर दी है इस पर पूरे मामले में जांच की जा रही है।

LIVE TV