राम मंदिर को लेकर PM मोदी का ऐलान, ‘राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट’ बनवायेगा रामलला का मंदिर

बीते साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था, लेकिन ट्रस्ट का निर्माण न हो पाने के कारण अभी तक मंदिर निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्र की कैबिनेट मीटिंग में ट्रस्ट का फैसला लिया गया . जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दी गयी है.

राम मंदिर को लेकर PM मोदी का ऐलान

‘श्री राम मंदिर तीर्थ’ होगा ट्रस्ट का नाम-

इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को दी थी, इसके लिए तीन महीने का समय का समय दिया गया था. अब आने वाली 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की दी हुई मोहलत अब ख़त्म हो रही है. आज कैबिनेट मीटिंग के बाद PM मोदी ने ट्रस्ट गठन का ऐलान कर दिया है.

यूपी के लखनऊ में आज से सजेगा हथियारों और तकनीक का बाजार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलेगी 5 एकड़ जमीन-

कोर्ट के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार ने अभी राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है. जिसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है.

LIVE TV