राम मंदिर के निर्णय को देखते हुए अमेठी में सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था, निकाला गया फ्लैग मार्च

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

राम मंदिर के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की तैयारियाँ की गई हैं। जिसमें थानों में होने वाली गश्त को बढ़ा दिया गया है । गश्त को हेलमेट, डण्डा, बॉडीप्रोटेक्टर व दंगा निरोधक उपकरण के साथ किया जा रहा है । मोटरसाइकिल रैली द्वारा गश्त व पीएसी के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों, डिजिटल वालंटियर, व्यापार मण्डल आदि के साथ जगह-जगह गांव में जाकर, थाना स्तर पर, जनपद स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु समन्वय गोष्ठियाँ की जा रही हैं।  पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने व तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग ने इस संबंध में बताया कि – माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राम जन्म भूमि के निर्णय के संबंध मे काफी व्यापक तैयारियां और बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सबसे पहले सभी धर्म गुरुओं एवं धर्म प्रतिनिधियों के साथ ग्राम सुरक्षा समिति, व्यापार मंडल और डिजिटल वालंटियर के साथ लगातार गोष्ठियां हो रही हैं। सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए समन्वय गोष्ठी हो रही हैं। इसमें ग्राम स्तर, थाना तहसील एवं जनपद स्तर पर गोष्ठीयां की जा रही है ।

जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से मीटिंग कर रहे हैं। लोगों के बीच में कोई भी संशय और तनाव है तो उसका पहले से आभास और उसका निराकरण करने का प्रयास जारी है। इसी के साथ अफवाहों के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि – किसी भी तरह की सांप्रदायिक अफवाह उनके संज्ञान में आती है तो वह पुलिस को सूचित करें। जिसमें 112 नंबर जो पहले 100 नंबर था अब 112 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है । अभी 100 नंबर भी चल रहा है ।

सिर्फ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है Rowwet की ये electric बाइक, और कीमत भी है बेहद शानदार

इसलिए 100 नंबर डायल करने के बाद भी पुलिस का रिस्पांस मिल रहा है। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि यदि कोई अफवाह फैलाएगा तो उस पर आईपीसी की कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।  इन अफवाहों से यदि कोई हिंसा भड़केगी और उसमें कोई प्रतिभाग करेगा तो उसके खिलाफ रासुका और एनएसए जैसी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा की दृष्टि से लगातार रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और होटल, ढाबे, सराय, बरात घर के साथ शराब के ठेकों पर लगातार के साथ  पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग की जा रही है। इसी के साथ अंतर्जनपदीय बैरियर को और सक्रिय कर दिया गया है। जनपद स्तर पर जो साइबर सेल है, सोशल मीडिया सेल है, इसके अतिरिक्त एक हमने स्पेशल आईटी सेल का गठन किया है। जिसमें कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने  वाली ऐसी कोई चीज आती तो तुरंत उसका वहां से रिस्पॉन्स देकर पुलिस का एक्शन लिया जाएगा।

LIVE TV