सियासत से अलग उठी राम मंदिर की आवाज- भीख नहीं हक चाहिए, राम लला को वहीं बैठाएंगे

राम मंदिर की आवाजलखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही राम मंदिर निर्माण का मामला एक बार फिर ज्वलंत हो उठा है। हर ओर सिर्फ जय श्री राम और मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे सुनाई दे रहे हैं। ताजा मामले में ‘फाइव पोइंट समवन’ और उपन्यास ‘वन नाइट एट कॉल सेंटर’ के मशहूर लेखक चेतन भगत की आवाज भी इस दिशा में जोर उठाने लगी है। सोशल मीडिया के माध्यम से राम मंदिर की आवाज उठाते हुए उन्होंने अपने विचार जनता के सामने रखे हैं।

राम मंदिर की आवाज सोशल मीडिया पर…

बता दें लेखक चेतन भगत ने अयोध्या जमीन विवाद के मामले पर अपनी राय रखते हुए वहां मंदिर बनाने का समर्थन किया।

चेतन भगत ने 22 मार्च को ट्वीट किया था, ‘मैं शांतिपूर्वक ढंग से पूर्ण रूप से अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपोर्ट करता हूं, यह बड़ा ही बेहूदा है कि हिंदुओं की जानी-मानी जगह पर एक मंदिर बनाने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है।’ चेतन के इस ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन आए।

हालांकि, चेतन का समर्थन करने वाले काफी कम लोग थे जबकि उनके कथन का विरोध करने वालों की संख्या ज्यादा थी।

ट्विटर पर चेतन भगत को लोग तरह-तरह की सलाह भी दे रहे थे। किसी ने कहा कि वहां पर मंदिर-मस्जिद की जगह एक स्कूल बनाना चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा कि अयोध्या की विवादित जगह पर हॉस्पिटल बना देना चाहिए।

इसके अलावा कुछ लोगों ने तो चेतन भगत को ‘भक्त’ की कैटगरी में भी रख दिया। एक ने यह भी लिखा कि चेतन भगत ऐसा राज्य सभा में सीट पाने के लिए कर रहे हैं ताकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नजरों में आ जाएं। कुछ ने यह भी कहा कि वहां मंदिर और मस्जिद दोनों का ही शांति से निर्माण करवा देना चाहिए।

LIVE TV