राम जन्म भूमि के फैसले के बाद खुशगवार गुजरा अयोध्या का तीसरा दिन, सुरक्षा में नहीं है कोई ढील

REPORT-RUPESH/AYODHYA

राम जन्म भूमि के फैसले के बाद अयोध्या का तीसरे दिन बहुत ही खुशगवार है।सब कुछ अलग अलग सा दिख रहा है। यहां के रहने वाले लोग प्रफुल्लित हैं। अयोध्या के संत महंत बहुत ही खुश हैं  सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पूरी अयोध्या  राम में हो चुकी है लेकिन अगर सुरक्षा की बात की जाए तो  सुरक्षा जोकि तो है हनुमानगढ़ी से लेकर  नए घाट तक नए घाट से लेकर सरयू घाट तक भारी मात्रा में फोर्स तैनात हैं.

चरपईया दो पहिया वाहनों पर पूरी तरीके से घाटों पर प्रतिबंध है कार्तिक पूर्णिमा स्नान की आज से शुरुआत हो रही है  पुलिस के अधिकारी  व प्रशासन के अधिकारी सरयू घाट पर  पैदल मार्च कर  व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं गैर जनपद से आए श्रद्धालुओं में फैसले का सम्मान करते हुए राम मंदिर बनने का उत्साह दिख रहा है सुबह जब हुई तो लगा कि अयोध्या में एक नया सवेरा हुआ है। सरयू तक का विहंगम दृश्य देखिए। किस तरह से लोग प्रफुल्लित होकर सरयू में स्नान कर रहे हैं। चारों तरफ खुशियां ही खुशियां है।

अयोध्या में शांति

अयोध्या में एंट्री पर लोगों का आईडी कार्ड परिचय पत्र देखे बिना अंदर अयोध्या में एंट्री करने नहीं दिया जा रहा है हर चौराहे पर 1 स्पेक्टर व सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है राम जन्म भूमि थाने के सामने आरआरएफ पीएससी के जवान बीडीएस की टीम अयोध्या में एंट्री कर रहे लोगों की गाड़ी व पूछताछ कर  रही है हर चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है सुरक्षा घेरे में जकड़ी गई है.

संदिग्ध अवस्था मे पानी में तैरता मिला शव, देवली पुलिस ने भी जताई हत्या की आंशका

अयोध्या राम जन्मभूमि के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती कोर्ट के फैसले का किया स्वागत व अभिनंदन कहां हमारे देश के जजों ने हंस का काम किया है जैसे हंस पानी और दूध को अलग कर देता है वैसे वैसा ही काम जरूर ने किया है यह देश में राष्ट्रीय एकता बनी रहे सांप्रदायिक सद्भावना बनी रहे नरेंद्र मोदी ने 2014 से जो काम शुरू किया था.

2019 में नारा दिया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आज देश के हर लोगों का विश्वास देश की जनता को प्राप्त हो गया है मुझे ऐसा लगता है इन्हीं विश्वास की भावनाओं के साथ हम समाज के हर वर्ग के लोगों साथ लेकर चलेंगे अयोध्या में भव्य राम लला का मंदिर का निर्माण होगा हम इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि 70 साल तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा काम नहीं किया जैसा मोदी ने किया है और आज भी हमको विश्वास लग रहा है जो भी देश की समस्या है समस्त समस्याओं का समाधान नरेंद्र मोदी आवश्य ही करेंगे

LIVE TV