राम गोपाल वर्मा ने शराब लेने की कतार में खड़ी लड़कियों पर कसा तंज, सिंगर ने दिया करारा जवाब
भारत सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से देशभर में शराब की दुकानों में खरीददारी की लंबी कतारें लगनी शुरु हो गईं. इसी बीच बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक तंज कसा है. अपने तीखे कमेंट्स और विवादित बयानों के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा ने शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों पर तंज कसा तो गायिका सोना मोहपात्रा ने उनकी क्लास लगा दी.
दरअसल लॉकडाउन 3 में सरकार ने कुछ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी। इसके बाद देशभर में शराब की दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो गई। कई जगहों पर महिलाओं ने भी लाइन में लगकर शराब खरीदी। इस बात पर तंज कसते हुए राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, ‘देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।’
राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोना मोहपात्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है। हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है।’
Dear Mr RGV,time for u to get into the line of people who desperately need a real education.1 that lets u understand why this tweet of yours reeks of sexism & misplaced morality.Women have a right to buy & consume alcohol just like men. No one has a right to be drunk & violent. https://t.co/5AUcTrAJrZ
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 4, 2020
इससे पहले जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तबीयत खराब होने की खबर आई तो उनकी बहन किम यो-जोंग के सत्ता संभालने की बातें चलने लगी थीं। इस पर राम गोपाल वर्मा ने किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को पहली फीमेल विलेन बता दिया था। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अफवाह है कि किम जोंग उन की मौत के बाद उनकी बहन यह जगह लेगी जोकि उनसे ज्यादा निर्दयी है। अच्छी खबर यह है कि दुनिया को उसकी पहली महिला विलेन मिल जाएगी।’
Rumour has it that Kim Jong Un ‘s sister will take over if he dies and she supposedly is more brutal than him ..Good news is that world will have its FIRST FEMALE VILLAIN ..Finally JAMES BOND can get REAL 👍 pic.twitter.com/EAebtPvhK5
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 24, 2020
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें सरकार, सत्या, भूत, रंगीला, निशब्द, रक्त चरित्र’ जैसी फिल्में शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म 2016 में आई वीरप्पन थी।