दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण अब खत्म हो चुका है. इस शो के बाद अब श्री कृष्णा का प्रासरण हो रहा है. लेकिन दूरदर्शन से खत्म होने का यह मतलब नहीं की अब रामायण देख ही नहीं सकते. स्टार प्लस रामायण फैंस के लिए खुशखबरी लाया है कि अब आप एक बार फिर इस शो को देख सकते हैं. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करके अपना शूटिंग अनुभव फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं.
लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इसके पुनः प्रसारण को एन्जॉय कर रहे हैं। उन्होंने शूटिंग के अनुभवों से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वह बता रहे हैं- इस शो की शूटिंग उमरगांव में हुई थी। शूटिंग लोकेशन के आसपास कुछ भी नहीं था। न तो इंसान न ही दुकानें। जब पहले दिन वह सेट पर पहुंचे तो उनके कॉस्टयूम और मुकुट फिट नहीं आ रहे थे। बाद में मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर्स ने उन्हें ठीक किया था।
सुनील आगे बताते हैं पहले एपिसोड में जहां दशरथ संतान इच्छा का उपाय जानने के लिए एक ऋषि के पास जाते हैं। तब वे जिस जंगल में से होकर गुजरते हैं, वह एक खूबसूरत बीच था। ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। सुनील लहरी का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
Sharing some old experience after watching first episode of Ramayan on Star Plus pic.twitter.com/6iEsUAjNfP
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 5, 2020
इस धारावाहिक ने दूरदर्शन पर ऑन एयर होते हुए टीआरपी के पिछले पांच साल पुराने सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया था। इस शो ने टीआरपी के मामले में कुछ ऐसे करतब कर दिखाए जो पिछले पांच सालों में किसी भी चैनल पर किसी भी धारावाहिक ने नहीं किए। अब जब रामायण दूरदर्शन पर खत्म हो चुका है तो फैंस अब स्टार प्लस पर दोबारा रामायण देख रहे हैं।
‘रामायण’ का पहली बार प्रसारण 1987 में दूरदर्शन पर हुआ था। शो में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया है। सभी कलाकार इन दिनों खूब चर्चा में हैं। फैंस अपने इन चहेते कलाकारों के लिए सम्मान की मांग भी कर रहे हैं।