Report:-Faheem Khan/Rampur
यूपी के रामपुर में राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में एनसीसी फायरिग रेंज का उदघाटन किया गया। इसके बाद यह महाविद्यालय फायरिग रेंज से युक्त प्रदेश का पहला महाविद्यालय बन गया है। इस उपलक्ष्य में कॉलेज प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने किया।
वहीँ सूबेदार सोनवीर सिंह, ओर सुरजीत सिंह ढाका द्वारा कैडेट्स को परेड ड्रिल व फायरिग के संबंध में आवश्यक टिप्स प्रदान किए गए। फायरिग रेंज पर 50 छात्रा कैडेट्स व 55 छात्र कैडेट्स रहे। उन्होंने पॉइंट 22 राइफल से पांच-पांच राउंड फायर किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कैडेट्स को अनुसाशन के महत्व के विषय में समझाया।
रामपुर में अपह्रत हुए मासूम का 3 दिन बाद भी नहीं लग सका सुराग, परिजन हुए बेहाल
वहीँ एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का जज्बा ही युवाओं को आगे की राह प्रशस्त करता है। कर्नल संजय सिन्हा ने कहा कि फायरिग रेंज आरंभ होने से युवा कैडेट्स के लिए नए अवसरों के द्वार खुल गए हैं।
वे अब इसके माध्यम से लक्ष्य के प्रति अनुशासित रहने का पाठ सीख सकेंगे। कैप्टन डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि यह महाविद्यालय प्रदेश में फायरिग रेंज वाला पहला महाविद्यालय है। अंत मे प्राचार्य डॉ. पीके वाष्र्णेय अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. जागृति धींगरा द्वारा किया गया।