रामपुर पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का विरोध, एसपी को दिया ज्ञापन

REPORT- FAHEEM KHAN/RAMPUR

यूपी के रामपुर में  पुलिस द्वारा शहर में शुरू की गई नई ट्रैफिक व्यवस्था के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए।

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करते हुए दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा को शहर में चलाए जाने की मांग की।

पुलिस को ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। नई ट्रैफिक व्यवस्था से हो रही परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई।

व्यापारियों का कहना था कि इस व्यवस्था से आम आदमी को दिक्कत हो रही है।

मुरादाबाद में कैमिकल की दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने के चक्कर में दमकलकर्मी सहित चार लोग झुलसे

महिलाओं और बुजुर्गों को पैदल बाजार जाना पड़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर व्यापारी वर्ग पर हुआ है।

कारोबार चौपट हो गया है। दिन भर बाजारों में सन्नाटा रहा। कोई ग्राहक दुकानों पर नहीं आया। बाद में व्यापारियों ने एसपी से मिलकर ज्ञापन दिया।

LIVE TV