
Report-Faheem Khan/Rampur
रामपुर से मॉब लिंचिंग की बड़ी खबर,भीड़तंत्र हुआ हावी मुस्लिम हसन अली युवक को गांव में बुरी तरह से मारा पीटा गंभीररूप से हुआ घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल युवक को बचाया.
पुलिस ने 14 नामजद सहित 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 को किया गिरफ्तार,307,323,147,148,149,जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.
रामपुर के थाना स्वार में मॉब लिंचिंग की घटना हसन अली के साथ हुई दरअसल हसन अली शाम के वक्त अपने गांव खेमपुर से गांव धनोरी आ गया था.
हसन अली गूंगा और बेहरा भी है गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई और बच्चा चोर बताते हुए हसन अली को इतना पीटा की उसकी मौत होते होते रह गई.
दरोगा की पिस्टल छीन कर भागने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, चेकिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार
अगर समय से पुलिस न पहुचती तो हत्या हो ही जाती पुलिस ने घायल युवक को अपनी कस्टडी में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.
बरहाल भीड़ के खिलाफ 14 नामजद और 7 को मौके से गिरफ्तार कर 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।