रामदास अठावले ने सुनाया ऐसा भाषण कि पीएम मोदी भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए

17वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा का निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसके बाद उनकी तारीफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कसीदे पढ़े।

रामदास अठावले

इसी क्रम में पीएम मोदी के मंत्री रामदास आठवले ने ओम बिड़ला को अपने ही अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक कविता पढ़ी जिसे सुन पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक हंसते दिखे।

इतना ही नहीं उनकी कविता सुन पूरा सदन भी ठहाके लगाकर हंसने लगा।

आठवले ने राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने बहुत कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र में लोग जो चाहते हैं उनकी सरकार बनती है। जब आपकी सत्ता थी, तो मैं आपके साथ था लेकिन अब आपकी सत्ता नहीं है। चुनाव से पहले कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि इधर आओ, लेकिन मैंने हवा का रुख देखा था कि हवा मोदी के साथ है।
क्या आपका भी जीवनसाथी होगा बड़ा अधिकारी? जानिए अपनी हाथ की रेखाओं से …
हर बार की तरह रामदास आठवले ने इस बार भी कविता के जरिए लोकसभा में अपनी बात रखी।

‘एक देश का नाम है रोम, लोकसभा के अध्यक्ष बन गए बिड़ला ओम

लोकसभा का आपको अच्छी तरह चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैक लिस्ट में डालना है नाम

नरेंद्र मोदी और आपका दिल है विशाल, राहुल जी आप रहो खुशहाल

हम सब मिलकर एकता की मशाल, भारत को बनाते हैं और भी विशाल

आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए शान

भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट हैं मैन’

LIVE TV