फिल्म– राब्ता
रेटिंग– 3
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 50 मिनट
स्टार कास्ट– कृति सैनन, सुशांत सिंह राजपूत, जिम सरभ, वरुण शर्मा, राजकुमार राव और दीपिका पादुकोण
डायरेक्टर– दिनेश विजन
प्रोड्यूसर– दिनेश विजन, भूषण कुमार, होमी अदजानिया
म्यूजिक- प्रीतम चक्रबोर्ती
कहानी– फिल्म की कहानी शिव (सुशांत सिंह राजपूत) और सायरा (कृति सैनन) के पुनर्जन्म और सात जन्मों के सच्चे प्यार के इर्द गिर्द घूमती हैं। कहानी में सायरा चॉकलेट बेचने का काम करती है। शिव को सायरा से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और दो जिस्म एक जान वाली सच्ची मोहब्बत कर बैठते हैं। एक ओर जहां शिव का दोस्त वरुण शर्मा दोनों के प्यार को काफी सपोर्ट करती है सब ठीक चल रहा होता है अचानक से कहानी में नए किरदार की एंट्री होती है। कहानी और दोनों के प्यार के विलेन जिम सरभ की एंट्री से कहानी में रोमांचक मोड़ आता है।
जिम जैसे ही सायरा को छूता है उसे अपना पुनर्जन्म याद आ जाता है। असल में शिव,सायरा और जिम तीनों पिछले जन्म में एक ही कड़ी से बंधे हुए होते हैं। पिछले जन्म में जिम का सायरा की ओर लगाव होता है बल्कि सायरा, शिव को प्यार करती है। इस बात को जानकर जिम उन दोनों को अलग कर देता है। तीनों में से किसी को भी उसका प्यार नहीं मिल पाता है। इस अधूरे प्यार को फिल्म की कहानी ट्विस्ट एंड टर्न से गुजरकर पूरा करती है।
एक्टिंग– फिल्म में सभी स्टार्स ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। कृति और सुशांत के बीच की केमेस्ट्री बेहद उम्दा है। राजकुमार राव ने 324 साल के बूढे़ का किरदार बहुत अच्छे से अदा किया है।
डायरेक्शन– फिल्म का डायरेक्शन ठीक ठाक है। कहानी के कुछ सीन दर्शकों को जोड़े रखने में नाकामयाब साबित होते हैं। शूटिंग की लोकेशन काफी अच्छी है। बूडापेस्ट और हंगरी में शूट किए सीन काफी अच्छे हैं। फिल्म की कहानी वास्तविकता से पूरी तरह परे लगती है।
म्यूजिक– फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं। रिलीज से पहले गानों ने दर्शकों के बीच अपनी अच्छी जगह बना ली है। अरिजीत की अवाज में फिल्म का गाना ‘इक वारिया’ और ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ बहुत फेमस हो गया है। दीपिका पादुकोण का टाइटल सॉन्ग में स्पेशल अपियरेंस काफी हॉट है।
देखें या नहीं– सुशांत और कृति के बीच की उम्दा केमेस्ट्री, रोमांटिक लोकेशन में शूट किए गानों का मजा लेने के लिए फिल्म देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।