राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस-BJP में खिंची तलवारें

राफेल डील पर मामले की दोबारा सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है| कांग्रेस ने कहा कि करप्शन पर एक झूठ छिपाने के लिए चोर चौकीदार ने सौ झूठ बोले हैं| वहीं बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर जवाबी हमला बोला है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने केस के मेरिट पर सुनवाई नहीं की है और इस मामले पर हमारा पक्ष बहुत मजबूत है|

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को स्वीकार कर लिया है| अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता के दिए गए दस्तावेज अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हिस्सा रहेगा|

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चौतरफा हमला किया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के सबूतों को ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का हवाला देकर छुपा नहीं सकते हैं|

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, ममता के पहनावे और मायावती के भाषण पर कह डाली ये बात…

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि अगर कोई भी शख्स भ्रष्टाचार का कोई सबूत पेश करता है और उसके दायरे में चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न हो, तो उस शख्स को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का हवाला देकर डराया नहीं जा सकता है| रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चौकीदार की चोरी का सबूत देश के सामने हैं, अब न्याय की जीत हुई है और न्याय होगा|

वहीं बीजेपी नेता और पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट का ये निर्णय सरकार के लिए झटका है, लेकिन ये धारणा सही नहीं है|

उन्होंने कहा कि अदालत ने केस के मेरिट पर फैसला नहीं दिया है और जानबूझकर ये माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि कोर्ट के फैसले से सरकारी पक्ष को झटका लगा है| उन्होंने कहा कि देश की वायुसेना को मारक क्षमता की जरूरत है और राफेल इस जरूरत को पूरा करने में सक्षम है| रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस वक्त देश की सुरक्षा को मजबूत किये जाने की जरूरत है|

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी की झूठ का किला ध्वस्त हो गया है| उन्होंने कहा कि बार-बार मोदी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की दुहाई दे ‘क्लीनचिट’ की झूठ का आवरण ओढ़ लेते थे| उन्होंने कहा, “राफेल के भ्रष्टाचार की एक झूठ छिपाने के लिए चोर चौकीदार ने सौ झूठ बोली, पर आखिर में सच्चाई बाहर आ ही गई कि राफेल की चोरी में चौकीदार चोर है|”

सुरजेवाला ने कहा कि पहले तो पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट को बरगलाया कि CAG रिपोर्ट में मोदी सरकार को क्लीनचिट दी गई है, बाद में पता चला कि कैग की रिपोर्ट न तो बनी थी और न ही संसद में पेश की गई थी|

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा की दुहाई देकर राफेल की कीमतें नहीं बताई गई| उन्होंने कहा कि इसका मकसद ये था कि आखिर 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में खरीदकर देश को चूना क्यों लगाया गया|

LIVE TV