‘राज रीबूट’ हुई लीक, इमरान हाशमी ने की लीक्ड वर्जन न देखने की अपील
मुंबई : एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म राज रीबूट भी रिलीज़ से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है.
इमरान इस वजह से बेहद दुखी हैं.
उन्होंने ऑडियंस से अपील की है कि वह फिल्म को ऑफिशियल रिलीज़ के बाद ही देखें.
ट्विटर पर लोग इसके लीक्ड वर्जन के लिंक भी शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें;
ट्विटर पर #RaazRebootLeaked भी ट्रेंड कर रहा है.
राज रीबूट लीक के बाद
इमरान ने कहा, ‘मैं ट्विटर का इस्तेमाल अपने फैंस से जुड़ने के लिए करता हूं. इसकी मदद से आसानी से अपने फैंस के साथ जुड़ सकता हूं. लेकिन जब मेरी नजर ट्विटर ट्रेंड्स पर गई तो मैंने देखा मेरी फिल्म ट्रेंड कर रही है. फिल्म लीक हो गई है. चाहे फिल्म अच्छी हो या बुरी इसे बनाने में कड़ी मेहनत लगती है. बीते कुछ समय से ऐसा हो रहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही लीक हो रही है. मैं किसी पर उंगली नहीं उठाऊंगा लेकिन ऑडियंस से अपील करता हूं कि आप थियेटर जाकर फिल्म देखें.’
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है.
इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुल्तान’ और ‘द ग्रेट गैंड मस्ती’ जैसी फिल्में लीक हो चुकी हैं.
यह फिल्म मंगलवार को लीक हुई थी जिसके बाद से ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
‘राज रीबूट’ 16 सितंबर को रिलीज हो रही है.