मुश्किल वक्त में कांग्रेस पर राज करने आया बब्बर

राज बब्बरलखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष के लिए जुझारू नेता राज बब्बर का नाम तय कर दिया है। इसके साथ ही यूपी कांग्रेस को चार नए उपाध्‍यक्ष भी मिले हैं। कांग्रेस ने जाति का गणित समझते हुए इमरान मसूद, राजा रामपाल, भगवती प्रसाद और राजेश मिश्रा को उपाध्‍यक्ष बनाया है। वहीं, सोमवार की रात कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल खत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें : नहीं बुझ रही उमर खालिद की आग, लपेटे में आए मोदी

यूपी कांग्रेेस प्रभारी गुलाब नबी आजाद ने आज शाम यह ऐलान करते हुए बताया कि कांग्रेस में जो जिस पद पर काम कर रहा है, वह अपनी भूमिका में बना रहेगा। उन्होंने यूपी कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार चेहरे पर चुप्पी साधे रखी। कहा कि चुनाव का ऐलान होने पर नाम भी मीडिया के सामने लाया जाएगा।

प्रियंका गांधी की यूपी चुनाव में भूमिका पर भी आजाद कम ही बोले। बस इतना बताया कि प्रियंका अमेेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगी। जरूरत पड़ी तो बाहर भी आएंगी। लेकिन यह सब चुनाव का ऐलान होने के बाद तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मोदी के खासमखास और ओवैसी हुए एक, दिया देश को सबसे बड़ा धोखा

शीला दीक्षित पर आजाद ने कहा कि जिसकी जैसी जरूरत पड़ेगी, पार्टी उससे वैसा ही काम लेगी। सभी अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द से जल्द चुनाव प्रचार कमेटी और समन्वय कमेटी बनाएगी। इसके बाद चुनाव अभियान शुरू किया जाएगा।

राज बब्बर कांग्रेस के जुझारू नेता हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर के बावजूद उन्होंने गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। राज बब्बर राज्यसभा सांसद हैं।

LIVE TV