राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस पर कसा तंज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर ‘दामाद’ कहते हुए तंज कसा। आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता दामाद शब्द कांग्रेस का ट्रेड मार्क है। दामाद हर घर में होता है, लेकिन कांग्रेस में यह एक विशेष नाम है। इससे पहले उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में कुछ लोगों को हमारे ऊपर लगातार आरोप लगाने की आदत बन गई है। इसके बावजूद हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। इस देश के गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। आरोप लगाने के लिए झूठे नैरेटिव बनाए जा रहे हैं। कहा जाता है कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।

ज्ञात हो कि उन्होंने एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था। आमतौर पर वित्त मंत्री पहले लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देती हैं और उसके बाद राज्यसभा में, लेकिन इस बार केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर विपक्ष के गतिरोध के कारण लोकसभा में चर्चा की शुरुआत राज्यसभा के बाद हुई।

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस दौरान कहा कि अगस्त 2016 से जनवरी 2020 तक यूपीआइ के माध्यम से डिजिटल लेनदेन की संख्या 3.6 लाख करोड़ से अधिक रही। यूपीआइ का उपयोग कौन करता है? धनी लोग?  नहीं मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारी। फिर ये लोग कौन हैं? क्या सरकार यूपीआइ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लेकर आई? या किसी दामाद के लिए? मुद्रा योजना के तहत  27,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन स्वीकृत किया गया। मुद्रा योजना से लाभ कौन लेता है? दामाद?

LIVE TV