गैरहाजिरी मुद्दे के तूल पकड़ने पर राज्यसभा पहुंचे सचिन तेंदुलकर !

सचिन तेंदुलकरनई दिल्ली। हाल ही में राज्यसभा में सांसदों की गैर-मौजूदगी का मुद्दा उठा था। इसपर पीएम मोदी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। शायद यही वजह रही कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा में मौजूद रहे। सचिन ने इस दौरान कोई सवाल का नहीं पूछा लेकिन वह सदन की कार्यवाही में मौजूद रहे। सचिन के अलावा मैरीकॉम भी सदन में मौजूद रहीं।

मंगलवार को नरेश अग्रवाल ने कहा था कि जब सचिन और रेखा सदन में आते ही नहीं हैं, तो क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर उन्हें सदन से निकाल दिया जाए। आपको बता दें कि सचिन और रेखा की उपस्थिति काफी कम रही है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हम विजय माल्या को सदन से निकाल सकते हैं तो इन्हें क्यों नहीं।

यह भी पढ़ें: GST में बड़ा बदलाव, मोदी सरकार ख़त्म करेगी टैक्स के 2 स्लैब!

नरेश अग्रवाल इससे पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। मार्च में उन्होंने सदन में कहा था कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है। लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रुचि इसमें नहीं है, और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

सचिन तेंदुलकर और रेखा दोनों ही 2012 में सदन में मनोनीत हुए थे। जिसके बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में रहें। अब हाल ही में भी मानसून सत्र में भी दोनों उपस्थित नहीं रहे हैं। वहीं पिछले बजट सेशन – 31.1.2017 से 9.2.2017 में भी दोनों सिर्फ

LIVE TV